जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनांक 15 नवम्बर 2025 को कंप्यूटर विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा में उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ITDA देहरादून के तत्वाधान में 1st Emerging Technology Hackathon Series: Level-I के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन इं० रवींद्र नाथ पाठक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो० प्रवीण सिंह बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो० सुशील कुमार जोशी रहे।
सेमिनार का शुभारंभ करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ० पारुल सक्सेना ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा सरकार द्वारा आयोजित इस उभरती तकनीक श्रृंखला के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में माननीय कुलपति प्रो० बिष्ट ने आधुनिक जीवन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों पहलुओं पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों से इसके सकारात्मक उपयोग को जीवन एवं भविष्य निर्माण में अपनाने का आह्वान किया।
परिसर निदेशक प्रो० प्रवीण सिंह बिष्ट ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं प्रयोगों में AI की बढ़ती उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी।
संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो० एस.के. जोशी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना, स्थान प्राप्त करने से अधिक महत्वपूर्ण होता है।
कार्यक्रम में LSM परिसर पिथौरागढ़, BTKIT द्वाराहाट, मानस कॉलेज ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट पिथौरागढ़, SSJ परिसर अल्मोड़ा सहित कुल 13 टीमों ने AI आधारित वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए।
विद्यार्थियों को विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु डॉ० ज़ोया शाह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के तकनीकी संचालन, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था में अनूप सिंह बिष्ट एवं कमल जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अंत में डॉ० मनोज कुमार बिष्ट ने पुरस्कार वितरण उपरांत सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में डॉ० सुशील भट्ट, डॉ० सुमित खुल्बे, डॉ० अनामिका पंत, डॉ० अर्पिता जोशी, पारस नेगी, सी०जे० यादव, नंदन सिंह एवं मनोज सिंह मेर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।