जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़
अल्मोडा इधर अल्मोड़ा कांग्रेस की परेशानिया कम होने का नाम ही नही ले रही है इसी कड़ी में आज सुनील कर्नाटक ने ये कहते हुए स्तीफा दे दिया कि नगर सीट ओ०बी० सी० होने के बाद मेरी धर्मपत्नी की दावेदारी करने के बाद भी टिकट नही मिलने के विरोध में पार्टी से त्यागपत्र दे रहा हूँ ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बाद अब अल्मोड़ा के कार्यकर्ता सुनील कर्नाटक और उनकी पत्नी सोनिया कर्नाटक ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्य से त्यागपत्र दे दिया । पत्र में कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अल्मोड़ा नगर निगम की सीट ओबीसी आरक्षण होने के बाद आपके द्वारा आवेदन मागे गये जिससे २२ वर्ष से पार्टी में सेवा कर रही मेरी पली सोनिया कर्नाटक द्वारा ओ० बी० सी० से आने के कारण उनके द्वारा प्रबल दावेदारी की गयी थी।