Sun. Jan 12th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अल्मोड़ा -11-जनवरी -आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी गोपाल सिंह बनौला ने चनोली ग्राम समूह पेयजल योजना के पिछले एक सप्ताह से बंद होने पर गिरचोला, डालाकोट, मौनी, सकन्याड़ी,नगरखान,दौला आदि गांवों में ठप्प पड़ी पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल करने की मांग करते हुए कहा है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस योजना में हुए निर्माण कार्य में भारी घोटाले की आशंका जताई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी योजना में इनटेक नहीं बनाया गया है जिससे योजना की पाईप लाईन में जगह जगह मिट्टी रेत भर गयी है,लाईन पर पार्ट टाइम कर्मचारी प्रतिदिन जाते हैं और लौट आते हैं पिछले कई दिनों से ये कर्मचारी ये पता नहीं लगा पाये हैं कि पानी कहां तक आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब जाड़ो में योजना से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है तो गर्मी में इस योजना से पेयजल आपूर्ति  होना संभव नहीं है इसलिए योजना में नया स्रोत जोड़ने की भी मांग प्रेस विज्ञप्ति में की गयी है । प्रेस विज्ञप्ति में योजना में विगत कुछ समय पूर्व हुए करोड़ों के कार्य की जांच की मांग भी की गयी है। विज्ञप्ति में यह भी चेतावनी दी गयी है यदि एक दो दिन में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो क्षेत्रवासी आंदोलनात्मक कार्यवाही को बाध्य हो जायेंगे।