जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा कर्बला स्थित आई क्यू नेत्र चिकित्सालय और पैलाग संस्था की ओर से प्रा स्वा केंद्र लमगड़ा में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे चश्मे की जाँच, मोतिया बिंद और नेत्र संबधी रोगों की जानकारी दी गयी, शिविर में आये लोगो को मोबाइल से हो रही आखों से सम्बंधित तकलीफों से बचने के मोबाइल का कम उपयोग करने की सलाह दी गयी , ओर हरी सब्जी और लाल फल अधिक मात्रा में लेने की हिदायत दी गयी, शिविर के माध्यम से 20 लोगो को चयनीत किया गया जिनका ऑपरेशन आयुष्मान के तहत मुफ्त आई क्यू कर्बला में 17 अक्टूबर को किया जाएगा। शिविर में पैलाग संस्था के नरेश कुमार , मोहित बेरी,पूजा और किरन उपस्थित रहें।और आई क्यू नेत्र चिकित्सालय की टीम में पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ जे सी दुर्गापाल , भावना नेगी, नितेश,सुंदर लटवाल,और रोहित ने सहयोग किया।
