Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ाः आज राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में क्रिकेट एवं फुटबॉल के सद्भावना मैच खेले गए।


                   
अल्मोड़ा स्टेडियम बनाम डीएम इलेवन के बीच खेला गया क्रिकेट मैच देर शाम तक चला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम अल्मोड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया। पंकज रौतेला ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बड़ी पारी खेली।

जवाब में उतरी डीएम इलेवन की टीम ने 17.1 ओवर में ही मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज जिलाधिकारी अंशुल सिंह के 50 गेंदों में बनाए गए शानदान शतक (101) की बदौलत डीएम इलेवन ने मैच को जीत लिया। डीएम इलेवन की तरफ से अंकित बड़ौनी ने 41 तथा गोपाल बोरा ने 40 रन की शानदार पारी खेली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि इस तरह के मैच का उद्देश्य प्रशासन और लोगों के बीच समन्वय तथा संवाद को बेहतर बनाना है। ऐसे आयोजनों से प्रशासन तथा लोगों के बीच विश्वास बढ़ता है तथा खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है, इसलिए सभी को खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाना चाहिए तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण में योगदान देना चाहिए।