जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
“मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए डॉ० मंजूनाथ टी0सी0 एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेती/तस्करी से सम्बंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में डॉ जगदीश चन्द्र, एमपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल तथा अमित कुमार सीओ भवाली के पर्यवक्षण में प्रभारी एएनटीएक निरीक्षक विजय मेहता एवं संजीत कुमार राठौड़ थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में एंटी ड्रग टास्क फोर्स और थाना भीमताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान भीमताल क्षेत्र के ग्राम खलड़ी, गाधे, बेरीजाला, खैरोलापत तथा खैरोला पाण्डे में लगभग 25 नाली में उगाई गयी अवैध भांग की खेती को काटकर इकट्ठा कर पेट्रोल से आग लगाकर विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गयी तथा आसपास के समस्त ग्राम प्रधानों और ग्राम वासियों को इन गतिविधियों को न करने की हिदायत दी गई।
पुलिस टीम
1. निरीक्षक विजय मेहता (प्रभारी ए०एन०टी०एफ०)
2. थानाध्यक्ष संजीत राठौड़
3. उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह
4. अ०उ०नि० गणेश सिंह राणा
5. हे०का० प्रेम नेगी
6. का० राहुल राणा
7. का 0 मुन्ना सिंह
8. का० रविशंकर पाठक
9. का० नरेन्द्र सिंह
10. का0 मनमोहन सिंह
11. पीआरडी कर्मगण/ग्राम पहरी