Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

मित्र पुलिस के दारोगा के सरेआम अभद्र व्यवहार की सर्वत्र निंदा


एसएसपी अजय सिंह 3 दिन के भीतर देंगे जांच रिपोर्ट

पत्रकार से दुर्व्यवहार के आरोप में दरोगा (सब इंस्पेक्टर) हर्ष अरोड़ा को सस्पेंड कर दिया गया है। इन दिनों सब इंस्पेक्टर द्वारा पत्रकार से बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सब इंस्पेक्टर द्वारा पत्रकार से बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयादशमी के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में भारी भीड़ जमा हुई। परेड ग्राउंड में 131 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी। ज़ब परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा (एसओजी) पत्रकार को धक्का देते हुए नजर आ रहे है, वह पत्रकार को अपमानित करते हुए भगाते दिख रहें है।

दरोगा को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर कर किया सस्पेंड


बुधवार को दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया था। पुलिस विभाग ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा पर कार्रवाई के बढ़ते दबाव के बाद सस्पेंड करने का फैसला लिया।

डीजीपी ने दिया न्याय संगत जाँच का भरोषा

डीजीपी ने की प्रकरण पर न्याय संगत कार्रवाई करने की बात
वहीं देहरादून एसएसपी अजय सिंह प्रकरण की जांच भी करवाएंगे जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच होने तक सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को सस्पेंड किया गया है। उधर दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने इस प्रकरण पर न्याय संगत कार्रवाई करने की बात कही है।