Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम कोठल में अकेली रह रही बुजुर्ग अम्मा के लिए सहारा बनी भतरौजखान पुलिस


थानाध्यक्ष भतरौजखान ने खैर खबर पूछकर जीवन निर्वाह सामग्री राशन व कंबल आदि सप्रेम भेंट कर बिखेरी अम्मा के चेहरे पर मुस्कान, अम्मा से पाया आशीर्वाद

रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनका विवरण थाने के रजिस्टर में रखने व समय-समय पर उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक- 15.12.2023 को थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री मदन मोहन जोशी को जानकारी प्राप्त हुई कि राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्राम कोठल में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग माता जी देवुली देवी अकेली रहती है और परिवार में इनका कोई नही हैं। उक्त ग्राम थाना क्षेत्र से काफी दूरस्थ दुर्गम में है।
थानाध्यक्ष भतरौजखान पुलिस टीम के साथ माता जी के घर पहुंचे और माता जी से कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी स्वास्थय सहित अन्य समस्याओं के बारे में पूछा गया और बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर भतरौजखान थाने में सूचना भिजवाने तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
भतरौजखान पुलिस द्वारा माता जी को जीवन निर्वाह सामग्री राशन, कंबल व अन्य आवश्यक सामग्री सप्रेम भेंट की गयी तथा भविष्य में भी इसी तरह ध्यान रखने का भरोसा दिया गया।
पुलिस से परिजनों जैसा प्यार पाकर खुशी से बुजुर्ग माता जी की आखें नम हो गई और माता जी द्वारा पुलिस टीम को सदा खुश रहने का आशीर्वाद दिया गया।