Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ -भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा – श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में आज दुगाल खोला में सभी श्रद्धालुओं की तरफ से एक विशाल संस्कृत झंकार निकाली गई जिसमें राधा कृष्ण कथा गोपियों के भेष में सजी हुई महिलाएं तथा बच्चे भागीदारी कर रहे हैं इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा द्वारा किया गया इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए सांसद अजय देवगन ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं न्याय के प्रतीक है जन्माष्टमी के अवसर पर यह जो आयोजन किया गया है,


उसके लिए वह दुकान खोल कैसे जमात से जन्माष्टमी महोत्सव समिति यह सराहना करते हैं इस अवसर पर इस कार्यक्रम की संयोजक देता दुर्ग पाल ने मुख्य अतिथि अजय टम्टा का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया इस अवसर पर संस्कृत झांकियां निकाली गई कार्यक्रम मौसम में बदलाव हो जाने के कारण विलंब से आरंभ हुवा अजय टम्टा के साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा कैलाश गुर्रानी धर्मेन्द्र सिह विष्ट., सांसद , दीपक बर्मा , आदि उपस्थित थे , । सांस्कृतिक जुलूस का नेतृत्व डाटा दुर्ग पाल घनश्याम गूरानी संजय दुर्ग पाल चंद्रमणि भट्ट प्रकाश खोलिया के साथ ही प्रगति महिला समूह क अध्यक्ष रीता दुर्गापाल , मन्जू जोशी विमला दुर्गापाल , कंचन गुणवन्त रमा जोशी भगवती दु्र्गापाल रेखा दुर्गापाल , पुष्पा सती , के साथ ही सैकडों महिलाये राधा कॊष्ण बने बच्चे शामिल हुई ।