जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जय श्रीराम 🙏 जय माँ उल्का देवी
आज माँ उल्का मंदिर समिति की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी 2024 को हिंदुओं के 500 वर्षो के कठिन प्रयासों से अयोध्या में बन रहे राममंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है
इस अवसर पर देश के सभी मंदिरों और घरों में उत्सव मनाया जा रहा है।
माँ उल्का देवी मंदिर समिति और समस्त मोहल्ला वासियों के द्वारा इस पावन अवसर पर माँ उल्का देवी मंदिर में निम्न कार्यक्रमों का आयोजन आप सभी के सहयोग से हो रहा है :-

🔷 सुन्दर कांड एवं भजन कीर्तन:- दिन में 12 बजे से
🔷 02 बजे से माघ की खिचड़ी का आयोजन है
🔷 शाम को 6 बजे से दीपोत्सव का कार्यक्रम है
दीपोत्सव के लिए सभी से अपील की गई कि सभी अपने अपने घरों से दिए लेकर माँ उल्का देवी मंदिर में लायें जिससे भगवान राम के अयोध्या आने की खुशी में मंदिर जगमगा उठे