जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा -31-जनवरी आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड तथा प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए फसली ऋण माफ करने तथा आवश्यक राहत देने की मांग की। पत्र में लिखा गया है कि बिगत 6-7माह से वर्षा न होने से पर्वतीय क्षेत्र के अधिकांश किसान रबि की फसल की बुवाई ही नहीं कर पाये जिन्होंने आंशिक बुवाई की वह भी सूखे के चपेट आकर नष्ट हो चुकी है। सिंचित क्षेत्रों में जो कुछ फसल बची है उसे पानी की कमी, जंगली,आवारा जानवरों से बचा पाना किसानों के लिए काफी मुश्किल काम है। कृषि बागवानी के लिए अनेक किसानों ने सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण भी लिए हैं सूखे के कारण किसानों को ऋण चुकाने में भी कठिनाई होगी इसलिए किसानों के ऋण माफ करने तथा उन्हें अन्य राहत देने की मांग पत्र में की गयी है। पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला, दौलत सिंह बगड्वाल ने हस्ताक्षर किए हैं।
