Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा और अग्निकांड में अब तक करोड़ों का हुआ नुकसान हो चुका है
इसी कड़ी में नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम की ओर से नगर आयुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को सूचनार्थ और कार्यवाही के लिए प्रतिलिपि भेजी गयी है जिसमें अतिक्रमण अभियान में गये वाहन चालक संजू कुमार की प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई अमल में लाने के लिए गुहार लगाई गयी है जिसमें हिंसा में घायल हुए पीड़ित संजू कुमार ने उपद्रवियों के पहचान होने की बात कही है।



घायल पीड़ित संजू कुमार के अनुसार अतिक्रमण अभियान के लिए वे अपने साथियों के साथ अतिक्रमण स्थल पर गया था अतिक्रमण अभियान पुरा होने के बाद लौटते समय दंगाइयों ने उसे रोक कर उसके साथ जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से इतनी मारपीट की उसे मरा समझ कर मौके पर छोड़ दिया और किसी तरह होश में आते ही वह भागने लगा तो फिर से उसे पकड़ कर उसके निजी अंगों पर वार किया जिसमें एक बुजुर्ग के द्वारा उसे बचा लिया गया।
संजू कुमार ने कल 10 फरवरी शनिवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुहार लगाई गयी है जिसमें नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एस एस पी नैनीताल को सूचनार्थ और कार्यवाही के लिए नगर निगम की ओर से प्रतिलिपि प्रेषित कर दी गई है।