जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा 17 फरवरी आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को शीघ्र पैंशन दिये जाने तथा आश्रितों के चिन्हीकरण मानक स्पष्ट किए जाने की मांग की। पत्र में कहा गया है कि राज्य आंदोलनकारियों को पैंशन दिये जाने की घोषणा को दो वर्ष से अधिक समय हो गया है। शासनादेश जारी हुए भी एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक पैंशन मिलना शुरू नहीं हुई है। शासनादेश में राज्य आंदोलनकारी के पति/पत्नी को ही आश्रित मानते हुए पैशन का पात्र माना गया है शासनादेश में जिन राज्य आंदोलनकारियों के पति/पत्नी में कोई जीवित नहीं हैं उनके संबंध में कोई स्पष्ट व्याख्या नहीं हैं। ऐसे बहुत से राज्य आंदोलनकारियों के परिवार जिनमें पति/पत्नी दोनों की मृत्यु हो चुकी है जिनके पास कोई रोजगार नहीं है और न ही वे अब नौकरी के योग्य हैं उनके पुत्र/पुत्रियों को भी आश्रितों के रूप में चिह्नित करने की अत्यंत आवश्यकता है पत्र में इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश देने तथा पैंशन शीघ्र निर्गत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये जाने की मांग की गयी है। पत्र में ब्रह्मानन्द डालाकोटी सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला दौलत सिंह बगड्वाल के हस्ताक्षर हैं।
