Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

अल्मोड़ा पुलिस के इवनिंग स्ट्रॉर्म टू प्वाइंट जीरो(2.0) की चपेट में आये 96 लोग,

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड


हुई चालानी कार्यवाही

देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा इवनिंग स्ट्रॉर्म टू प्वाइंट जीरो (2.0) औचक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जनपद के सीओ/ थाना/एसओजी/एएनटीएफ/यातायात प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर नशा/उपद्रव/ छेड़ाखानी अराजकता करने वाले,खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ यातायात नियमों की उल्लघंन करने तथा सार्वजनिक स्थानों/होटल ढ़ाबों में शराब पीने/पिलाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने सख्त निर्देंश दिये गये हैं।


      निर्देशों के क्रम में दिनांक 16.03.2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0 चलाकर सुनसान/एकान्त/ संदिग्ध स्थानों पर सघंन चैकिंग कर संदिग्धों की तलाशी आदि भी ली गयी। इस दौरान होटल ढ़ाबों में शराब पीने/पिलाने व न्यूसेन्स फैलाने वाले 20 लोगों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 76 लोगों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई, 01 वाहन सीज किया गय़ा ।
अल्मोड़ा पुलिस का इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0 चैकिंग अभियान जारी रहेगा।