Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

निष्पक्ष/शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु नैनीताल पुलिस है तैयार


11 शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

15 पेटी देशी/अंग्रेजी, 305 पाउच व 321 लीटर कच्ची शराब बरामद

    
  एसएसपी महोदय नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा  के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 आचार संहिता के दौरान जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
      इसी क्रम में सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत भारी मात्रा में *15 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब, 305 पाउच व 321 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।

कोतवाली लालकुआं- पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान नरेंद्र सिरोही पुत्र सचिन सिरोही निवासी शक्ति विहार हल्द्वानी नैनीताल को ट्रांसपोर्ट नगर
को शराब तस्कर को 9 पेटियों में कुल 432 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया है।
    तथा 02 अन्य में 123 पाउच व 28 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 को गिरफ्तार किया है।

थाना चोरगलिया- आल्टो कार UK04-N-4660 से चैकिंग के दौरान के चन्दन सिह राणा निवासी बागजाला देवलातल्ला थाना काठगोदाम के कब्जे से अवैध 241 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया।

थाना बनभूलपुरा- कार UK 04 AH 8270 में इन्द्रजीत सिह आनन्द पुत्र निवासी गुरूनानक पुरा भोटिया पडाव के कब्जे से 48 अद्धे अंग्रेजी शराब  जवाहरनगर के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

थाना कालाढूंगी- चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा तेह स्टोन क्रेशर बैतखेडी बैलपडाव क्षेत्र से सोना सिंह उर्फ सोनू निवासी ग्राम इटब्बा बन्नाखेडा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को मोटर साईकिल संख्या UK 06 AZ 9226 बजाज CT-100 पर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया।

*इसके अतिरिक्त-*
● कोतवाली मल्लीताल- 51 पव्वे देशी शराब बरामद।
● कोतवाली भवाली- 110 पव्वे देशी शराब बरामद
● कोतवाली रामनगर- 02 मामलों में 100 पाउच, एवम 54 पाउच कच्ची शराब बरामद
● थाना भीमताल- 51 पव्वे देशी शराब बरामद