Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

एक तरफ लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर उत्तराखंड पुलिस कड़े सुरक्षा प्रबंध का दावा करते नहीं थक रही है और लगातार पूरे प्रदेश के जनपदों में सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सिख धर्म के एक बड़े संत को दिनदहाड़े गुरुद्वारा परिसर में ही घुसकर गोलियां मार दी जाती हैं।


घटना आज सुबह उधमसिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे में घटित हुई जहां जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह सुबह परिसर में ही कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे। इसी दौरा बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें बेहद करीब से तीन गोली हमारी और वहां से फरार हो गए। बाबा तरसेम सिंह को खटीमा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूरी घटना गुरुद्वारा परिसर में ही लगेसीटीवी में कैद हुई है जिसे देखकर साफ स्पष्ट हो रहा है कि बाइक सवार बदमाशों को किसी का भय नहीं था और वह बेहद आराम से परिसर में आए और गोलियां बरसा कर वहां से चलते बने। बाबा तरसेम सिंह को उत्तराखंड एवं पंजाब में सिख पंथ के लोग काफी मानते हैं और उनकी हत्या के बाद उत्तराखंड का पूरा सुरक्षा प्रबंध सवालों के कटघरे में है।

प्रकरण की गंभीरता को भागते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने तत्काल इस प्रकरण में एसआईटी टीम का गठन कर हत्यारों को पकड़ने के आदेश दिए हैं, जिसमें एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस भी शामिल रहेगी।

वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान इस हत्याकांड ने विपक्ष को बैठे बिठाए सुरक्षा का एक मुद्दा दे दिया हैं। बताया जा रहा है कि जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह ने एक पोस्ट अपने फेसबुकपेज पर एक पोस्ट अपलोड करते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई थी।

हत्या की आशंका जाहिर करने के बावजूद यदि उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो यह निश्चित तौर पर उधम सिंह नगर जनपद पुलिस की एक बड़ी चूक मानी जा सकती है।