Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जनतानामा न्यूज़ हल्द्वानी, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को उत्तराखंड का दौरा करेंगी। इसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं के आने की योजना तैयार हो रही है,


इसी क्रम में प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को पौड़ी और हरिद्वार में जनसभा करेंगी। राहुल गांधी का भी दौरा तय है। तिथि की घोषणा जल्द हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अल्मोड़ा में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे की तिथि रविवार को घोषित होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह टल गई। अनुमान है कि राहुल गांधी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आ सकते हैं।

You missed