जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
नशे के इंजेक्शनों की तस्करी में लिप्त मिले यह लड़के, तीन धरे

हल्द्वानी। रामनगर व बनभूलपुरा पुलिस ने तीन युवकों की गिरफ्तारी की है। आरोप है कि यह लड़के नशे के इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे थे। अलग—अलग मामलों में इनके पास से कुल 45 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कुल 45 नशीले इन्जेशन बरामद कर 03 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।