जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अवनी बिष्ट ने अपने जन्मदिवस पर दिनांक 17 सितंबर रविवार के दिन प्रातः काल उठकर ईश्वर की स्तुति कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने जन्म दिवस पर विगत हर वर्ष की भांति इस जन्मदिवस पर भी वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा और सुंदर बनाए रखने का संदेश देने के साथ स्वच्छ वातावरण बने इसके लिए (वृक्षारोपण एवं स्वच्छता सफाई कर) एक छोटा सा प्रयास किया। साथ ही सफाई अभियान दूंगा धारा मोहल्ला के आसपास रामलीला ग्राउंड के निकट सफाई अभियान भी चलाया साथ ही साथ जरूरतमंदों की मदद हेतु कुछ धनराशि और अनाज इत्यादि वितरित किया ।
अपना यह संकल्प सबका विकास और अच्छा हो । धरा सुंदर और स्वच्छ रहे इसके लिए प्रयास करते रहें का संकल्प लेते हुए सभी के लिए मंगल कामनाएं करते हुए मां देवी से संपूर्ण जगत की शांति हेतु प्रार्थना की अवनि बिष्ट के माता-पिता श्री कमल कुमार बिष्ट एवं श्रीमती मंजू बिष्ट अपनी पुत्री के इस प्रयास में सहयोग करते हुए हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।
पिता श्री कमल कुमार बिष्ट और माता श्रीमती मंजू बिष्ट ने जानकारी दी पुत्री अवनि बिष्ट एवम पुत्र प्रतीक बिष्ट के द्वारा उनके जन्मदिवस पर पूर्व में इसी प्रकार का समाज के लिए अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियां का बोध करने के उद्देश्य और पर्यावरण संरक्षण, सफ़ाई (स्वच्छता) अच्छा करने का संकल्प ,प्रयास हमेशा से रहा है ।
हमें और अधिक मजबूत होकर और सार्थक प्रयास करने होंगे इस दिशा में और अपनी जिम्मेदारियां को अपने कर्तव्य को समाज के प्रति पर्यावरण के प्रति स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होकर सार्थक कदम उठाने होंगे।
