जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा प्रान्तीय उद्योग ब्यापार मण्डल का चुनाव आज सम्पन्न हुए। इस चुनाव मे अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 649 मत प्राप्त कर अजय वर्मा ने बाजी मारी उन्होंनें अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी प्रतेश पाण्ड़े को पराजित किया प्रतेश पाण्ड़े को 448 मत प्राप्त हुए तीसरे स्थान पर संजय अग्रवाल रहे जिनको 330 वोट प्राप्त हुए जबकि चौथे स्थान पर रहे दीपक वर्मा को 152 मत मिले, उपाध्यक्ष पद पर मुकुल जोशी विजयी हुए वह वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये जिनको 541मत प्राप्त हुए,538 वोटो के साथ नरेन्द्र लाल साह कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए जबकि तीसरे स्थान पर रहे राजेन्द्र प्रसाद को 420 मत प्राप्त हुए, महासचिव पद पर वकुल साह 801 वोटों के साथ विजयी हुए जबकि प्रयाग जोशी को 700 मत मिले ।


उपसचिव पद पर अश्वनी नेगी ने जीत हांसिल की उनको 664 जबकि 564 वोटो के साथ आशीष कुमार कनिष्ट सचिव चुने गये तथा तीसरे स्थान पर रहे नरेन्द्र कुमार को 312 मत प्राप्त हुए।