जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
दिनाँक 30/07/2024 को वादी सोहेल अहमद निवासी वाड नंबर-15 बनभूलपुरा द्वारा थाने में आकर तहरीर दी कि उसकी मोटर साइकिल जो कि घर के बाहर खड़ी थी चोरी हो गई है, जिसके आधार पर थाने में FIR NO. 158/24 धारा 303/(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

बरामदी
मामले में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य मदद से सम्बन्धित मोटर साईकिल UK-04AA-0569 HONDA CB शाइन को एक युवक के कब्जे से गोला बाईपास रोड पर गोला पार्किंग को जाने वाल रास्ते से लगभग 100 मीटर पहले बने टीन के यात्री विश्राम गृह के पास से बरामद किया गया तथा युवक को दिनाक- 31/07/2024 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी–
आकिल सैफी S/O शकील अहमद R/O ग्राम खोदकला थाना स्वार जिला रामपुर उम्र 26 वर्ष हाल निवासी शनि बाजार रोड गोजाजाली
पुलिस टीम–
1- उ0नि0 अनिल कुमार
2- कानि0 भूपेन्द्र सिह जेष्ठा
3- कानि0 महबूब अली