Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जनतानामा न्यूज़ दन्या  अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र से आ रही खबर  देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों के जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व होटल/ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।


सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दन्या विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 17/01/2024 को चेकिंग के दौरान धौलादेवी ब्लाक के पास अभियुक्त पंकज सिंह गैड़ा के कब्जे से 52 पव्वे मैकडाउल रम, 33 पव्वे 8 पीएम व्हीस्की अग्रेजी शराब व 42 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का, 17 केन व 18 बोतल बियर अवैध बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त
पंकज सिंह गैड़ा, उम्र- 23 वर्ष, पुत्र उमेद सिंह, निवासी ग्राम काफली, दन्या, जनपद अल्मोड़ा

बरामदगी
कुल 52 पव्वे मैकडाउल रम, 33 पव्वे 8 पीएम व्हीस्की अग्रेजी शराब व 42 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का, 17 केन व 18 बोतल बियर कीमत- 29 हजार रुपये

पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी
2-कानि0 पवन थ्वाल, थाना दन्या

You missed