जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा आज दिनांक 11 मार्च 2024 को विधायक मनोज तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विगत दिनों जाखनदेवी -धार की तूनी मुख्य मोटर मार्ग व धार की तूनी से साई बाबा मन्दिर को जाने वाले लिंक मार्ग में दुर्दशा को समय पर ठीक नहीं करने से पेयजल निगम व प्रांतीय निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग के खिलाफ कांग्रेस कार्यक्रताओं व स्थानीय व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन करने पर भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस कार्यक्रताओ व स्थानीय व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज होने पर नाराजगी व्यक्ति की है , साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा द्वेष भावना के चलते काम कर रही है जनहित के मुद्दो को उठाने का प्रयास करने वालो को प्रशासन के आड में झूठे मुकदमों मे फसाकर दबाने का कार्य कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और साथ ही उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन कांग्रेस कार्यक्रताओं, स्थानीय व्यापारियों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमों को वापस नहीं लेती हैं तो हमे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जनहित के मुद्दो के लिए, व यहां के विकास के लिए यदि मुझे जेल भी जाना पड़ेगा तो हमेशा में जेल जाने को तैयार हूं।
