Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा आज दिनांक 16/04/2024 को न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एन0 टी0 डी0 आदि  क्षेत्रों में लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एवं नुक्कड़ नाटककार का आयोजन किया।
  बच्चों द्वारा “वोट करेगा अल्मोड़ा” थीम के तहत शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया । बच्चों के नुक्कड़ नाटक नाटक एवं नारो के द्वारा लोगों को प्रेरित करने की मुहिम की सभी ने सराहना की मुख्य रूप से  नुक्कड़ नाटक में दिव्यांशी मेहरा , अनिकेत बिष्ट वीरवर्धन , दीपांशु तिवारी , आयुष पिलख्वाल , प्राची मेहरा,  रितिका पांडे,  प्रिंस कुमार , निहारिका शैली , जया बिष्ट ,  जागृति जोशी,  वैशाली , अक्षय कुमार,  वैभव बिष्ट ने  सुंदर अभिनय कर सभी को मांधमुग्ध किया । 
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री तारु तिवारी जी , प्रधानाध्यापिका ममता पांडे, कार्यालय प्रभारी काव्या देवड़ी , चंपा सिरारी, ज्योति जोशी , वैशाली , रश्मि मेहरा , ममता , किरन, रेखा , गुंजन जोशी , नेहा , रोहित , राहुल , विधि मल्होत्रा , दीपा बिष्ट , विमला देवी , आदि शामिल रहे ।


You missed