Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

चुनाव नजदीक आते ही एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बड़ी सरगर्मी , येलो आर्मी छात्र संगठन से उपाध्यक्ष प्रत्याशी युवम वोहरा के साथ उमड़ा जनसैलाब ।


अल्मोड़ा – जैसे ही चुनाव के दिन नजदीक आ रहें हैं वैसे वैसे एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में गर्मागर्मी का माहौल शुरू हो गया है इसी बीच छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी युवम वोहरा की समर्थन रैली में जनसैलाब नजर आया।
येलो आर्मी छात्र संगठन के अधिकृत प्रत्याशी हैं युवम वोहरा, येलो आर्मी जो 2014 से निरंतर एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में चुनाव लड़ाती नजर आ रही है व अभी तक 7 छात्रसंघ पदाधिकारी व 3 प्रतिनिधि हैं , इस वर्ष चुनाव के लिए उन्होंने युवम वोहरा को प्रत्याशी घोषित किया है
उपाध्यक्ष प्रत्याशी का कहना है की यह सभी छात्र छात्राओं का प्यार है व उन्होंने जो विगत वर्षों में संघर्ष किया है उसका नतीजा है की छात्र छात्राओं को उनके ऊपर विश्वास है , उनका कहना है की वह निरंतर छात्र छात्राओं के बीच रहते हैं व हमेशा सभी परेशानीयों को दूर करने में छात्र छात्राओं का साथ देते हैं और चुनाव में जीतने के बाद वह छात्र छात्राओं की आवाज को और मजबूत करने का काम करेंगे ।
समर्थन रैली में पूर्व छात्रसंघ उपसचिव रजत मेहरा, राकेश भंडारी , दीपक कनवाल, चंदन बहुगुणा , दीपक तिवारी , वर्तमान उपाध्यक्ष पंकज फर्त्याल और वर्तमान कला संकाय प्रतिनिधि रोहित बेलवाल, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि भानु पंत, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश, येलो आर्मी छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष तेज सिंह कनवाल, चुनाव प्रभारी आदित्य राणा, पंकज कनवाल, गोकुल कनवाल, प्रभात मेहता ,गौरव किशोर, प्रकाश बिष्ट , मोहित बिष्ट, कन्हैया बिष्ट, ललित खोलिया, सुंदर मैटानी, कनक पंत, पारस कांडपाल, शशांक बिष्ट, अमित मेहता, नंदन सिंह बिष्ट , आदित्य गुरुरानी,अमित कनवाल, आदित्य बिष्ट, पुष्कर कनवाल, हिमांशु कनवाल, सोनू कनवाल, राहुल, सुंदर कनवाल , तुषार बिष्ट , पंकज जोशी, हेमंत बिष्ट, रक्षित वर्मा , प्रियांशु बिष्ट सहित 500 छात्र छात्राएं मौजूद थे।