जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि पिछले सप्ताह गुरिल्लों के प्रतिनिधियों ने जहां देहरादून सचिवालय में अनेक अधिकारियों से मुलाकात की वहीं लोहाघाट में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर गुरिल्लों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को सचिवालय तथा विभिन्न विभागों के स्तर पर गुरिल्लों के लिए जारी शासनादेशों तथा मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। देहरादून में विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल के साथ हुई वार्ता में विशेष सचिव ने आश्वासन दिया कि 13 फरवरी मंगलवार तक सभी संबंधित विभागों से कृत कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी जायेगी तदोपरांत मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शीघ्र समीक्षा बैठक आयोजित करने का अनुरोध उनके स्तर से किया जायेगा लोहाघाट में मुख्यमंत्री ने भी गुरिल्लों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है शिष्टमंडल में अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी के अलावा ललित बगौली, महेश पाठक, रूद्र सिंह भंडारी, प्रकाश सिंह, मनोज भट्ट, बलबीर सिंह आदि सम्मिलित रहे
