Thu. Oct 16th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

त्वरित कार्यवाही से रेस्क्यू कर घायल को खाई से निकाला पहुंचाया अस्पताल,ससमय मिले उपचार ने बचाई घायल की जान

अल्मोड़ा से प्राप्त सूचना के अनुसार कल दिनांक 28/29/05/2024 की रात्रि में डायल 112 से थाना धौलछीना को सूचना मिली कि पेटशाल  दलबैंड के पास एक ट्रक संख्या UK04CB1329 दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है।
          सूचना पर थानाध्यक्ष  सुशील कुमार के नेतृत्व/निर्देशन में धौलछीना पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो ट्रक सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे नदी में गिरकर पलट गया था,जिसका चालक भूपेंद्र उर्फ भूपाल सिंह मेहरा निवासी उडियारी बैंड बेरीनाग पिथौरागढ़ ट्रक के अंदर फंसा हुआ था,जो बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला, जिसे काफी चोटें आयी थी, गंभीर अवस्था में था, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाकर ट्रक से निकाला गया और स्ट्रेचर की सहायता से घायल चालक को सड़क पर लाकर 108 वाहन की मदद से उपचार हेतु बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया,जिससे ससमय उपचार मिलने से घायल की जान बच पाई।
ट्रक हल्द्वानी से बेरीनाग सीमेंट लेकर जा रहा था।
       रेस्क्यू मेंआवागमन कर रहे ट्रक चालकों व पास के मकान में निवासरत लोगों ने भी सहयोग दिया।
रेस्क्यू धौलछीना पुलिस टीम-
1. अपर उ0नि0 जगदीश प्रसाद
2. अपर उ0नि0  गोकुल प्रसाद
3. कानि0  धनी राम
4. रिक्रूट कानि0  अमित कुमार