Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

नैनीताल : आज मतदान दिवस के बीच एक दुखद खबर सामने आई है रामगढ़ से हल्द्वानी मतदान करने का रहे चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत हो गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ सीएचसी रामनगर में कार्यरत डॉ. गौरव कांडपाल अपनी आईटेन कार से रामगढ़ से भवाली होते हुए हल्द्वानी मतदान करने जा रहे थे। इस बीच गागर के पास उनकी कार संख्या UK04 AJ 3301 असंतुलित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चिकित्सक की मौत हो गई।

इधर घटना के बाद से सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है। बताया गया है कि डॉक्टर कांडपाल ने नई आई टेन कार ली थी। जिससे वह आज रामगढ़ से हल्द्वानी जा रहे थे।