Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

9 नवम्बर, गुरुवार को रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा की छत पर मेगा डांस कंपटीशन का फाइनल व संगीत का भव्य कार्यक्रम

आयोजको द्वारा प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए किसी प्रतिभागी को बाहर ना करने का निर्णय लिया गया है

अल्मोड़ा आरंभ 2023( एक नई शुरुआत) के “मेगा डांस कंपटीशन” के ऑडिशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ,अति विशिष्ट अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रमोद रावत (फूड सेफ्टी ऑफिसर ) ,श्री राजेश बिष्ट,होटल शिखर (अति विशिष्ट अतिथि), श्री त्रिभुवन गिरी जी महाराज,श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब (संरक्षक),श्री मनोज सिंह पंवार, दिवान स्वीट्स (विशिष्ट अथिति व आयोजक ), श्री मनमोहन चौधरी,वरिष्ठ रंगकर्मी व कला संगीत प्रेमी (विशिष्ट अतिथि व मार्गदर्शक ), श्री अरविंद जोशी (प्रांत संस्कृति प्रमुख धर्म जागरण उत्तराखंड) (विशिष्ट अतिथि), डा. महेंद्र सिंह महरा ऊर्फ ‘मधु ‘ (विशिष्ट अथिति),श्रीमती सुनीता चौहान, नंदा कॉम्प्लेक्स (विशिष्ट अतिथि) आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

निर्णायक मंडल की भूमिका में श्री गोकुल बिष्ट, निदेशक ( हिमालयन लोक संस्कृति), श्रीमती नीतू कनवाल (एम यूज शास्त्रीय नृत्य ) ,श्रीमती बिमला बोरा (लोक नृतक),श्री दिवान सिंह कनवाल ( लोक गायक व लोक नृतक ) शामिल रहे। निर्णायको के द्वारा डांस कंपटीशन के सभी प्रतिभागियों को सेलेक्ट किया गया।जिसमे कुछ प्रतिभागियों को “बेस्ट डांसर्स ऑफ द कॉपिटीशन” के रुप में सेलेक्ट किया जिसमें जूनियर वर्ग से “टॉप”12 व सीनियर वर्ग से “टॉप”5 प्रतिभागी शामिल रहे व प्रतिभागियों को आश्वासन दिया के सभी प्रतिभागी फाइनल मुकाबले के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे और अपनी प्रतिभा मेहनत और जज्बे से कंपटीशन में अपने हुनर को मुकाम तक पहुंचाएंगे। साथ ही राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 9 नवम्बर, गुरुवार को रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा की छत पर मेगा डांस कंपटीशन का फाइनल व संगीत का भव्य कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा व बाकी सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डी’ शैडो परफॉर्मिंग आर्ट्स एकेडमी व विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा जिसमें अजय कुमार (निदेशक डी’शैडो), प्रदीप चंद्र (फाउंडर मेंबर ), नीरज सिंह पांगती (फाउंडर मेंबर), शुभम आर्या, वैभव जोशी, दिव्या जोशी, दिशा पांडे, तनुज पांडे, प्रमोद कुमार, महेश चंद्र, कल्पना, अविनाश अग्रवाल,भास्कर भौर्याल, रुचिका रावत, रोहित जोशी, दीप चंद्र जोशी, प्रशांत टम्टा, अतुल वर्मा, नितीन खोलिया, शंकर जोशी, अनीता पवार, मेघा अलमिया, पायल गोस्वामी, सुमित, नितिन, बबलू आदि रहे।

रवि मैसी कश्यप के द्वारा सभी प्रतिभागियों को 3 दिन की वर्कशॉप निशुल्क दी जाएगी।


5, 6 व 7 नवंबर 2023 को इंटरनेशनल आर्टिस्ट रवि मैसी कश्यप के द्वारा सभी प्रतिभागियों को 3 दिन की वर्कशॉप निशुल्क दी जाएगी। निर्णायक मंडल ने बताया के प्रतिभागियों के लिए यह एक अच्छा मौका है अपनी प्रतिभा को और अच्छे से निखारने का उन्होंने बताया के एक गुरु का होना हमारे जीवन में कितना आवश्यक है “गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:”।