Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, 17 अक्टूबर 2025 आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कफ सिरप प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुई आज दिनांक  17/10/ 2025 को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक  मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में बड़ेछीना में औषधि निरीक्षक अल्मोड़ा पूजा जोशी एवं औषधि निरीक्षक बागेश्वर पूजा रानी द्वारा 08 मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान 03 मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं मिलने पर 07 दिन के भीतर अनियमितताओं से संबंधित स्पष्टीकरण मांगा गया । साथ ही अनियमितताओं का अनुपालन संतोषजनक न होने की स्थिति में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत फर्म के लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति की गयी है। इस क्रम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को कफ सिरप ना दिया जाए तथा चार साल से ऊपर केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही दिया जाए। उक्त कार्यवाही जनपद में आगे भी जारी रहेगी। इस कारवाही में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन सम्मिलित रहे।