Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, हल्द्वानी के बनभूलपुरा मामले में 05 उपद्रवीयो को गिरफ्तार कर लिया हैं,



जैसा कि आपको ज्ञात है कि 08 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में नगर निगम और पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत किये गये थे। मामले में टीमों का गठन किया गया है।

जिसमें CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है। बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया गया है।
सभी अति आवश्यक सामग्रीयो की आपूर्ति सामान्य चल रही है।
थाना बनभूलपुरा को भी सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है जो लगातार दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।