Thu. Oct 16th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा आज दिनांक 23 जून 2025 को पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट से मिल कर कई विषयों पर गंभीर विचार मंथन किया , जिनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक  एवं परास्नातक स्तर पर नवीनतम पाठ्यक्रम के  विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने कुलपति प्रोफेसर बिष्ट से कहा कि आगामी शिक्षा सत्र  से परिसरों में कौशल विकास एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण, संस्कृति और दर्शन पर आधारित पाठ्यक्रम  , उद्योग विशिष्ट प्रशिक्षण तथा अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रम  प्रारंभ किये जांय, जिससे  स्थानीय युवाओं को बहुविषयक शिक्षा ,डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में वैचलर आफ वोकेशन के तहत उद्योग क्षेत्र में मान्यताप्राप्त प्रमाण पत्र निर्गत किये जा सकें, जिससे युवाओं को रोजगार के लिये  बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने कहा कि विगत दो वर्षों में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ  अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है तथा कई विकास के सकारात्मक कार्य विश्वविद्यालय के चारों परिसरों में किये जा रहे हैं, उन्होंने कुलपति प्रोफेसर बिष्ट को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा किये जा रहे शैक्षणिक कार्यों, शोध कार्यों तथा खेल गतिविघियों एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जाने में अल्मोड़ा की प्रबुद्ध जनता एवं सकारात्मक सोच के बुद्धिजीवी वर्ग का उन्हें पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। श्री कर्नाटक ने कुलपति प्रोफेसर बिष्ट से यह जोर देते हुए कहा कि इस वर्ष वह अवश्य ही मिलिट्री साइंस जैसे विषय को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में प्रारंभ कर पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्र सेवा से जोड़ने एवं देशभक्ति की भावना प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर बिष्ट ने श्री कर्नाटक को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा बताई समस्त सकारात्मक बातों पर विश्वविद्यालय प्रशासन अवश्य कार्य करेगा एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को इसी प्रकार से लाभान्वित करते रहेंगे।