Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

मुंबई: “चिट्ठी आई है” ,”जिये तो जिये कैसे बिन आपके” , “और आहिस्ता कीजिए बातें” के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया, उनकी बेटी नायाब ने कहा। वह 72 वर्ष के थे।

17 में 1951 को जन्मे पंकज उदास का आज 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है पंकज उधास ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में 26 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। खबरों के मुताबिक पंकज उधास को पेनक्रियाज का कैंसर था। हालांकि इस बीमारी की जानकारी सामने नहीं आई और अचानक पंकज उधास के निधन की खबर आ गई। इस तरह अपने पसंदीदा गायक के अचानक छोड़कर जाने से हर कोई स्तब्ध है। फैंस हैरान भी हैं और दुखी भी. इस खबर के सामने आने के बाद से संगीत जगत में मातम पसरा हुआ है। इस तरह एक लीजेंडरी सिंगर का चले जाना हर किसी की आंखें नम कर रहा है। लोग अपने पसंदीदा गायक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि उधास, जिन्होंने ‘नाम’, ‘साजन’ और ‘मोहरा’ सहित कई हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई, ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 11 बजे के करीब उनका निधन हो गया।

नायाब ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “बहुत भारी मन से, हम आपको 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के कारण पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुखी हैं।”