Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी द्वारा थाना थलीसैण एवं थाना पैठाणी अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर सर्वप्रथम सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात थाना परिसरों का भ्रमण करते हुए थाना परिसरों में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों से अस्लाह कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी।

थानों पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जाँच कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थानों पर लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण अनावरण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकों से मुकदमों की वर्तमान स्थित ज्ञात कर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजनमानस के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।

थानाध्यक्ष थलीसैण एवं पैठाणी को कर्मिकों का अनुशासन टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव करने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदया द्वारा तत्पश्चात थानों के सीएलजी मेम्बर, व्यापार मण्डल के सदस्यों, ग्राम प्रहरियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्टी आयोजित की गयी व थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।