जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
श्रीनगर छात्र संघ चुनाव को देखते हुए और छात्र नेताओं द्वारा चुनाव के दौरान छात्रों द्वारा आम जनता जो दिक्कत होती है उसे देखते हुए एस एस पी श्रीनगर ने शक्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर आपका बेटा या बेटी गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र चुनाव में प्रतिभाग करने के लिए जा रहा हैं, तो उसे घर से समझा कर भेजें कि बेटा कॉलेज में जाकर हुड़दंग न मचाए, शहर की सड़कों पर बाइक ठीक से चलाए। पूरे शहर को पंपलेट आदि फैलाकर गन्दा ना करें। अब पुराना समय बीत गया है। जनपद की पुलिस की कमान IPS श्वेता चौबे के हाथों में है।
DAV के छात्र संघ के चुनावों को सुधारने के बाद उनकी नज़र अब गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों पर है और यहां के चुनावों को सुधारने के लिए उन्होंने कदम बढ़ा डाले हैं।
पुलिस टीमों को उन्होंने शख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी हुड़दंग मचाते हुए देखा गया तो उसे किसी भी सूरत में बक्सा ना जाए। उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए।
हुड़दंग्यों की पहचान की जाए और उन पर नजर रखी जाए। इसके लिए उन्होंने QRT का गठन किया है। जो चुनाव व हुडदंगियों पर अपनी बारीक नज़र रखेगी। इसलिए हमारा आप से निवेदन है कि सावधान हो जाएं व शांति के साथ चुनाव में प्रतिभाग करें। झगड़ो, लफड़ों व विवादों से किनारा करें।।