Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

आज दिनांक 12/10/2023 को
आपदा प्रभावित परिवारों के सदस्यों के साथ आपदा प्रभावित गौरव बजेला(गोकरन) के आमरण अनशन का छटा दिन जारी हैं।
गौरव बजेला का 6kg वजन कम हो चुका हैं।
गौरव ने कहा इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ भी नही हो सकता हैं,एक ओर इसी विधानसभा में देश के प्रधानमंत्री आए दूसरी ओर इसी विधान सभा क्षेत्र ग्राम सभा जोशा गांधीनगर तौक चुवारपानी के आपदा प्रभावित परिवारों के समर्थन में आपदा प्रभावित गौरव बजेला को बीते छः दिनों से आमरण अनशन में बैठना पड़ा है।
गौरव ने कहा है जब तक दो सूत्रीय मांगों पर विचार नहीं किया जाता हैं,तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।
यदि इस बीच उनको किसी भी तरह से कोई नुकसान होता हैं तो पूरा जिम्मेदारी तहसील प्रशासन जिला प्रशासन की होगी।


You missed