जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड
स्मृति चिन्ह जागेश्वर धाम की ताम्र प्रतिमा मोदी जी भेट की

अपने साथ जागेश्वर धाम से कई यादें भी ले गए मोदी।
जनतानामा/अल्मोड़ा/ जागेश्वर

आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को गुरुवार के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर धाम के दौरे पर रहे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा जागेश्वर धाम के लिए काफी खास है क्योंकि इससे जागेश्वर धाम को एक नई पहचान मिलेगी। पीएम मोदी पहले आदि कैलाश के दर्शन करने पहुंचे और फिर उसके बाद अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में आए। अब यहां की तस्वीर बदलने वाली है। पीएम के आगमन के बाद अब इस शिव मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा तथा पर्वतीय क्षेत्रों को कई सौगात देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ कई यादें भी ले गए।

उन्हें बतौर स्मृति चिन्ह जागेश्वर धाम की ताम्र प्रतिमा भेंट की गई और भेट स्वरूप यहां की सुराही भी उन्हें दी गई। प्रसिद्ध ताम्र नगरी अल्मोड़ा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तांबे का शिल्प भेंट किया गया जिससे यहां की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। ताम्र प्रतिमा में जागेश्वर मंदिर के साथ शिव- पार्वती की आकर्षक तस्वीर भी भेट गई है और इसे स्मृति चिन्ह के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार देने का निर्णय लिया गया था। बता दे कि अल्मोड़ा के शिल्पकारों द्वारा यह स्मृति चिन्ह बनाया गया है। जागेश्वर धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूजा- अर्चना करते हुए शिवजी का अभिषेक कर उन्हें फूल माला चढ़ाई गई और यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी यादें भी अपने साथ लेकर गए है।