जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में एक चिकित्सक पर मरीज को बाहर से दवा मंगाने व धमकाने का आरोप लगा है। जिसके बाद अब इस मामले में मरीज के परिजनों ने कोतवाली में चिकित्सक के खिलाफ तहरीर सौंपी है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लेकर चिकित्सक की सेवा समाप्ति को लेकर कार्रवाई की गई है। दरअसल अल्मोड़ा जिला अस्पताल में टीएडएम कंपनी के माध्यम से ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता ने मरीज के परिजन से जबरन बाहर की दवा लिखवाई। वहीं मरीज के तीमारदार ने बीते दिन यहां निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य सचिव को चिकित्सक की शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाये कि चिकित्सक ने अपने लाभ के चलते उनसे बाहर हजार रुपये की दवा मंगाई गई। जबकि उन्होंने अस्पताल में अपना आयुष्मान कार्ड लगाया था। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा। साथ ही मरीज को रात के समय जबरदस्ती डिस्चार्ज और कोरे कागज में जबदस्ती हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया। स्थानीय लोगो, सामाजिक कार्यकर्ताओ और जनप्रतिनिधियों के आने पर रात में चिकित्सालय पीएमएस ने आकर कार्यवाही का भरोसा दिया, मामला स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण के दौरान सामने आया, और जांच कर कार्यवाही के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए गए, जाँच में मरीज की गवाही ना हो ये सुनिश्चित करने को चिकित्सक रात में ही अस्पताल पहुँचकर मरीजो से शिकायत ना करने और शिकायत करने पर डिस्चार्ज करने की धमकी दी और तमिरदारो डराया धमकाया गया, परिजनों ने धमकाने के आरोप में चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी सौंपी है।
