जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा -रामलीला कमेटी राजपुर अल्मोड़ा मे मुख्य आकर्षण सीता स्वयंवर और परशुराम लक्ष्मण संवाद मुख्य आकर्षण बना हुआ हैं ।जिसमें राम का अभिनय सीता लक्ष्मण का अभिनय रिकू रानी व सीता का अभिनय दिया रानी रावण का अभिनय प्रसिद्ध रंगकर्मी चंद्रशेखर आर्य परशुराम की भूमिका में विनीत कुमार व रामलीला के अध्यक्ष किशन लाल मीडिया प्रभारी पीयूष कुमार कोषाध्यक्ष बेरी प्रसाद उपाध्यक्ष दीपक कुमार सचिव विमलेश कुमार रामलीला के निर्देश रमेश लाल व विशेष सदस्य राकेश कुमार ख्याली कुमार मेकअप मैन शकमल कुमार जी रतन कुमार शुभम कुमार रामलीला में म्यूजिक की धुन देते हुए हारमोनियम में सतीश कुमार तबले में जितेश कुमार बांसुरी में अनिल कुमार मंजीरा वादक श्री अरुण कुमार विनीत कुमार कुमारी स्नेहा प्रसाद कुमारी कली रानी समस्त रामलीला कमेटी के सदस्य आप सभी का स्वागत करते हैं। रामलीला को देखने के लिए लोगों पर काफी उत्साह है जिसमें लोग बढ़ चड़कर रामलीला देख रहे हैं ।
