Thu. Dec 26th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

जनतानामा/अल्मोड़ा

पशु पालकों वैकल्पिक व्यवस्था ना होने से होगी दिक्कत

अल्मोड़ा आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दानिश कुरैसी ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर पशु अस्पताल की वैकल्पिक व्यवस्था मांग की और पशु चिकित्सालय के अभाव में होने वाली परेशानियों से जिला अधिकारी को अवगत करवाया , अल्मोडा में विवेकानन्द पूरी खुकरी गेट के सामने स्थित पशु अस्पताल  के अन्यंत्र स्थात्रित होने की खबरे चर्चा में है, और विभाग किसी अन्य स्थान की तलाश में है,

अल्मोड़ा NTD पशु चिकित्सालय में चल रहा है निर्माण कार्य

साथ ही अल्मोड़ा नगर में स्थित दुसरा पशु चिकित्सालय जो एन. टी. डी अल्मोड़ा में था, उसके पुनः निर्माण का कार्य एन. टी. डी. अल्मोडा में कराया जा रहा है, वहा पर पशु चिकित्सालय को पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 1 साल का समय लगेगा इसके लिऐ वैकल्पीक व्यवस्था के तौर पर सरकारी बिल्डिंग नगरपालिका कॉम्प्लेक्स में  वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए जिस्र लोगो के पशुओं को उचित इलाज मिल सके, नगर पालिका कॉम्पेक्स में पहले भी आवारा पशुओं का ऑपरेशन और इलाज होता रहा है।उक्त स्थान वैसे भी थे स्थान अल्मोडा नगर का सेन्ट्रल माना जाता है, पूरे अल्मोंडा जिले भर से आने वाले लोग यहां अपने वाहन से आ जा सकते है।

पार्किंग व्यवस्था औऱ सड़क के पास होने से पशु पालकों को नही होगी परेशानी
पार्किंग की व्यवस्था भी मौजूद है, बस स्टेशन भी यहां पर 100 मीटर की दूरी पर अस्थित है। लोग पशुओ का इलाज यहाँ पर असानी से करा सकते हैं ,जब तक एन. टी. डी. अल्मोडा में पशु चिकित्सालय का निर्माण पूरी तरीके से नही होता तब तक के लिए उसको नगर पालिका कॉमप्लेक्स बिल्डींग में वैकल्पित व्यवस्था कर शिप्ट हो सकता है ,ज्ञापन देने वालों में गौरव भट्ट दीपक भट्ट अजय भट्ट अनिल शाही उज़व्वल जोशी आदि लोग उपस्थित रहे