भुवन जोशी जनतानामा अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़
अल्मोड़ा- नव दुर्गामहोत्सव समिति, लक्ष्मेश्वर, अल्मोड़ा द्वारा शारदीय नवरात्र में भव्य दुर्गामहोत्सव आयोजन हेतु आज रक्षाबंधन के दिन विधि-विधान से श्री गणेश पूजन ऒर माँ जगदम्बा एंव नवग्रह पूजन के साथ माँ जगदम्बा की मूर्ति निर्माण के लिए आचार्य पं सतीश चन्द्र जोशी द्वारा यजमान नमित चन्द्र जोशी के हाथों प्रतिष्ठा कराकर मूर्ति निर्माण का अनुष्ठान सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर अनुष्ठान में समिति संयोजक त्रिलोचन जोशी, अध्यक्ष अमित साह मोनू , उपाध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विक्रम साह, भोलू, व्यवस्थापक दिनेश मठपाल, सुधीर कुमार मीनाक्षी साह आदि मॊजूद थे।