Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

मरीज तो पहुँचे पर पर्चा भी नही कट पाया

कर्मचारी हड़ताल में पर कोई बात करने नही पहुँचा


दूर दूर से आये है मरीज पर अस्पताल प्रशासन ने नही की है कोई वैकल्पिक व्यवस्था

कार्य बहिष्कार के अन्तराल में यदि कोई अप्रिय घटना हुई तो कर्मचारियों की नही प्रशासन व संस्थान की होगी ज़िम्मेदारी

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

मरीजो को हो रही परेशानी

अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान सम्बद्ध गो०ति०रा० बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में कर्मचारी कोविड़ काल से उपनल एवं टी०डी०एस० प्राईवेट लि० आउटसोर्सिंग के माध्यम से निरन्तर कार्य कर रहे वार्ड ब्वॉय वार्ड आया, सुरक्षा गार्ड आक्सीजन प्लांट टैक्निीशियन, फार्मासिस्ट, पर्यावरण मित्रों के पद स्वीकृत न होने के कारण हम उक्त कर्मचारियों की मानदेय में रोक लगायी गयी है उन्होंने कहा कि हम समस्त टी०डी०एस एवं उपनल कर्मचारियों का मासिक मानदेय बहुत कम है व मानदेय को रोके जाने के कारण हम समस्त टी०डी०एस व उपनल कर्मचारियों को आर्थिक व मानसिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए हम सरकार को  लिखित रूप से पूर्व में भी अवगत करते रहे है

कर्मचारियों का कहना है कि समस्त आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है हम सभी कर्मचारी हैरान व स्तब्ध है कि पद स्वीकृत न होने से हमारे भविष्य व बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा, हम  इस आशा में हैं कि भविष्य में मेडिकल कॉलेज हमें स्थायी नौकरी देगा। जीवन के महत्वपूर्ण 6-7 वर्ष व कोविड-19 महामारी जैसी यो खतरनाक दौर जिसमें हम समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का इस मेडिकल कॉलेज को स्थापित करने में पूर्ण योगदान रहा है वही वर्तमान में भी हम समस्त कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपने ड्यूटी को पूरी लगन व निष्ठा के साथ कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे पद स्वीकृत न होने के कारण हमारी मानदेय में वृद्धि करने के बजाय मानदेय (01 जनवरी 2024 से अभी तक मानदेय के भुगतान में रोक लगा दी गयी है, इस जानकारी ने हम समस्त आउटसोर्सिंग व उपनल कर्मचारियों को अन्दर से झगझोर दिया है जिससे हम ठगा सा महसूस कर रहे हैं कि न जाने शासन  हमें कब हमें सेवा से निष्कासित कर दे,

कर्मचारियो की परेशानी

सो०सि०जी०रा० आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा से सम्बद्ध गो०ति०रा० बेस चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग व उपनल के माध्यम से कार्यरत  समस्त कर्मचारियों के पद स्वीकृत ना होने के कारण, मानदेय का भुगतान न होने व विभागीय संविदा पर न किये जाने के कारण दिनांक 27.02.2024 को समय प्रातः 10:30 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक कार्य बहिष्कार करने हेतु बाध्य होना पड़ रहा है।

हम सभी आउटसोर्सिंग एवं उपनल कर्मचारियों के समय/कार्य बहिष्कार के अन्तराल में यदि कोई भी अप्रिय घटना होती है तो कर्मचारियों की कोई जिम्मेदारी न होकर पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व संस्थान की होगी।

कर्मचारियों ने कहा कि अपने भविष्य के लिए समस्तत आउटसोर्सिंग व उपनल कर्मचारियों को विवश होकर प्रातः 10:30 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ रहा है तथा मांग 3 कार्यदिवस के अन्तराल में पूर्ण न होने पर हम समस्त आउटसोर्सि व उपनल कर्मचारियों को पूर्ण कार्य वहिष्कार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।