Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें “अभियान


एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आँपरेशन मुक्ति टीम ने भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए डीनापानी क्षेत्र में चलाया जन- जागरुकता अभियान

स्कूलो के छात्र-छात्राओं व लोगों को पम्पलेट व बैनर के माध्यम से किया जागरुक

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के क्रम में एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा  के निर्देशन पर श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 20/03/2024 को आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा डीनापानी क्षेत्र में  जीआईसी के छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ   को पम्पलेट बांटकर/चस्पा कर व बैनर के माध्यम से छोटे बच्चों से बाल श्रम न करवाने व भिक्षा न देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया जायेगा।    
           भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें । अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है ।
      “भिक्षा नहीं शिक्षा दें’’ जागरुकता अभियान के दौरान आँपरेशन मुक्ति टीम के अपर उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद, हेड कानि0 श्री अनिल कुमार, कानि0 बालम सिंह, महिला कानि0  मोनिका जोशी मौजूद रहे।

You missed