Mon. Jan 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह के साथ इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने राष्ट्रसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व को आत्मसात किया।

इस अवसर पर अल्मोड़ा जिले के जिला संघचालक की विशेष उपस्थिति रही। वर्ग कार्यवाह भास्कर कांडपाल ने स्वयंसेवकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर युवाओं को अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करेगा। उन्होंने स्वयंसेवकों से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

संघ के शताब्दी वर्ष का आह्वान
दीक्षांत समारोह में स्वयंसेवकों से संघ के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन – सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्त्तव्य, कुटुंब प्रबोधन और स्वदेशी की भावना को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का संकल्प लेने का आग्रह किया गया।

वरिष्ठ स्वयंसेवकों का योगदान
इस प्रशिक्षण वर्ग में नंदन जी, गणेश जी, राजेंद्र जी, आशुतोष जी, वीरेन्द्र जी, और अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव और मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।

कार्यक्रम स्थल के आयोजकों का आभार
कार्यक्रम स्थल की उपलब्धता के लिए मां अंबे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के चेयरमैन ठा. संदीप कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संघ की कार्यप्रणाली का अद्वितीय अनुभव
यह वर्ग प्रतिभागियों के लिए संघ के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली को समझने का एक अनूठा अवसर था। इस दौरान स्वयंसेवकों ने राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया और संघ के शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को पूरा करने की दृढ़ता व्यक्त की।