जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से जुड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले भर में बाघ का आतंक लगातार बना हुआ है , जिससे जनता में भय का माहौल बना हुआ है,

एक सप्ताह में दो गायों को बनाया निवाला
वहीं अब गुलदार ने दो गायों को अपना निवाला बनाया है। बीते गुरूवार को को एसएसजे परिसर में लावारिस मवेशी को देर रात गुलदार ने मार डाला। वहीं अब बीते कल रात जिया रानी छात्रा छात्रावास के पास एक और गाय को गुलदार ने मारा है। इससे परिसर में रहने वाले कर्मचारी और छात्रावास में रहने वाली छात्राओं में दहशत का माहौल है।
मवेसी के शव के शीघ्र निस्तारिकरण की मांग
इस संबंध में परिसर प्रशासन ने बताया कि गुलदार के आतंक को लेकर एक माह पहले सूचना प्रेषित की गई थी लेकिन गुलदार के बढ़ते आतंक को लेकर वन विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए। परिसर में अवकाश के चलते पालिका से मवेशी के शव के निस्तारिकरण की मांग की है।