Thu. Oct 16th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर में आज नौले विलुप्त होने के कगार पर हैं।काफी समय पूर्व तक अल्मोड़ा नगर में दर्जनों नौले हुवा करते थे जो आज विलुप्त होने के कगार पर हैं।इस कारण नगर के नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन का जिम्मा डेढ़ माह पूर्व पार्षद अमित साह एवं उनके साथियों ने अपने कंधों पर लिया था।पार्षद अमित साह मोनू ने बताया कि सप्ताह में एक दिन नगर के एक नौलें की सफाई की जा रही है जिसके बाद निरंतर इनका संरक्षण भी किया जाएगा।उन्होंने कहा कि काफी समय पूर्व अल्मोड़ा नगर के अंतर्गत सैकड़ो नौले हुआ करते थे जो लोगों के पीने के पानी के लिए शुद्ध पेयजल का एक माध्यम थे।लेकिन समय बीतने के साथ ही दर्जनों नौले विलुप्त हो गए।आज अल्मोड़ा नगर में कुछ ही नौले बचे हैं जिनको संरक्षित कर आने वाली भावी पीढ़ियों को सौंपना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि यह नौले हमारी संस्कृति के परिचायक तो है ही साथ ही साथ लोगों के पेयजल का भी एक सशक्त माध्यम है।उनकी इस पहल में पार्षदों के साथ स्थानीय लोग भी पूर्ण सहयोग कर रहे है।पार्षद मीरा मिश्रा ने कहा कि पानी के संरक्षण के लिए प्रकृति द्वारा प्रदत्त नौलों का संरक्षण बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र में बचे हुए नौलों को स्वच्छ रखें तथा इनका संरक्षण करें।पार्षद अमित साह ने बताया कि उनका यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि वे नगर निगम एवं प्रशासन से भी अनुरोध करते हैं कि इन नौलों को सुव्यवस्थित करने के लिए अपने स्तर से बजट का आवंटन भी करें ताकि इनमें जो टूट फूट है उसका सुधारीकरण किया जा सके।पार्षद अमित साह की यह पहल प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण में आने वाले समय में मील का पत्थर साबित हो सकती है।जल संरक्षण जल संवर्धन के तहत आज नगर निगम क्षेत्र के धूणी मंदिर वार्ड के तहत नौला सफाई अभियान में पार्षद अमित साह मोनू,पार्षद मीरा मिश्रा,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,पार्षद अभिषेक जोशी,पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट,हिसालु संस्था के कृष्णा सिंह,आशीष गुरुरानी,नीरज मिश्रा,हृदय गुरुरानी,आयुष गुरुरानी आदि उपस्थित रहे।