Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

    
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के आदेशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष वनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा कर शातिर चोर को माल सहित गिरफ्तार किया गया।
   
दिनांक 13/10/2025 को वादी मो० मोबिन पुत्र स्व० मो० यासीन निवासी आजाद नगर, लाइन नं० 03, बनभूलपुरा हल्द्वानी द्वारा थाना वनभूलपुरा पर तहरीर दी गई कि दिनांक 12/10/2025 की रात्रि दुकान बंद कर घर जाने के बाद अज्ञात चोर द्वारा दुकान का लॉक तोड़कर गल्ले में रखे ₹25,000 नगद एवं एक Wi-Fi कैमरा चोरी कर लिया गया।
  
इस संबंध में थाना वनभूलपुरा में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
    
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 14/10/2025 को उत्तर उजाला कब्रिस्तान गेट के पास से अभियुक्त इमरान उर्फ काली पुत्र सलीम, उम्र 27 वर्ष निवासी नई बस्ती वार्ड नं० 25, नमरा मैरिज हाल के पास, बनभूलपुरा हल्द्वानी
को गिरफ्तार किया गया।


    
पूछताछ पर बताया कि अभियुक्त एक शातिर चोर है जो पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है।

बरामदगी

अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया गया —
₹25,000 नगद
एक Wi-Fi कैमरा (Android USA S.N 0677/DTK/10/21/142649, रंग सफेद-काला)
एक आला नकब (नल का पाइप)

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक हेमन्त प्रसाद
कांस्टेबल महबूब अली
कांस्टेबल लक्ष्मण राम

You missed