जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में निवासरत सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन चैक करने और संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक 12.01.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में किरायेदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
जिसमें करीब 30 किरायेदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया ।
कार्यवाही-
बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 04 लोगों के विरुद्ध जिसके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 1000 ₹ जुर्माना किया गया तथा लोगों को किराएदार/मजदूर/घरेलू नौकर आदि के पुलिस सत्यापन के बारे में जागरुक कर सख्त हिदायत दी गई कि किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन अति शीघ्र करा लें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी।