जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर सड़को को गड़्डा मुक्त किये जाने मे हील हवाली व मिट्टी भरान का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस लीपापोती के खिलाफ व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को ध्यान में रखते हुवे उनके द्वारा हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दाखिल की गई है विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा रानीधारा मार्ग निर्माण उनके द्वारा मुख्य सड़क मार्गों को ग़़ड़्डा मुक्त करने हेतु अधिकारियों से कई बार कहा गया पर सड़को मे भरान के नाम पर अधिकारी लीपापोती कर रहे है , उन्होंने आरोप लगाया कि रानीधारा मार्ग अब तक नही बन पाया है । उन्होने कहा कि जब जन प्रतिनिधियों की बात नही सुनी जा रही है, तो आम लोगों की सुनवाई इस सरकार में कैसे होती होगी यह सोचनीय विषय है ,विधायक मनोज तिवारी ने दीपावली पर धनतेरस ,दीपावली गोवर्धन पूजा व भैय्या दूज की सभी को बधाई दी प्रेस वार्ता मे काग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज गुड्डू नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी पूरन रौतेला त्रिलोचन जोशी,राधा बिष्ट आदि उपस्थित रहे
