Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा । जिला मुख्यालय के अन्दर स्थानीय पेटशाल ‌भेटा डांगी मोटर मार्ग जगह -जगह गडे छतीगरस्त होने के कारण आवाजाही में खासा दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था।मुख्यमंत्री द्वारा मोटर सड़क  का निर्माण को दी स्वीकृति और केन्द्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा के प्रयासों से सड़क मोटर मार्ग की मंजूरी दी गई।


मुख्यमंत्री पूर्व घोषित घोषणा हेतु पेटशाल भेटा डांगी मोटर मार्ग काफी लम्बे समय से यातायात प्रभावित हो रहा था आवाजाही में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था  सड़क में कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। बड़े मुस्कत और स्थानीय लोगों के गुहार और जन प्रतिनिधियो के आवाज से मोटर सड़क निर्माण हेतु मुख्य मंत्री ने सड़क मार्ग डीपीआर को दी मंजूरी दी। और जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा द्वारा मोटर सड़क निर्माण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित दिए गए हैं यथा शीघ्र मोटर सड़क निर्माण किया जाएगा ।